Tata Harrier 2023 के facelift Version में मिलेंगे ये 7 colour आप्शन

Tata की SUV कार की लाइन में एक और नया मॉडल जुड़ गया है और वो है नयी TATA Harrier Facelift मॉडल . जब से कंपनी ने Tata Harrier को मार्केट में लांच किया है , बिग SUV सेगमेंट में इस कार ने अलग ही पहचान बनायीं है . और अब कंपनी ने इस कार को नए फीचर और डिजाईन के साथ लांच किया है .

हम इस नयी हरियर (New Tata Harrier) के इंजन और बाकि फीचर के बारे में आगे बात करेंगे , उससे पहले इस suv के colour आप्शन की बात कर लेते है . नयी Tata Harrier Facelift 2023 को कंपनी ने 7 अलग अलग colour आप्शन में लांच किया है. नयी Harrier 2023 में आपको ये सात colours, Sunlit Yellow , Coral Red, Pebble Grey , Lunar White, Oberon Black, Seeweed Green , Ash grey आदि मिलते है . कंपनी द्वारा Sunlit Yellow कलर को मार्केटिंग के लिए उपयोग में किया है .

Tata Harrier 2023 के इंजन और ट्रांसमिशन

नयी Tata Harrier के colour के बाद अब बात करते है इसके इंजन और ट्रांसमिशन की . यह SUV 2.0 litre BS6 Turbocharged डीजल इंजन से संचालित है जो 170 PS @3750 RPM की मैक्स पॉवर और 350 Nm का टार्क देता है. नयी हरियर में 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के आप्शन मिलते है .

इस suv कार के माइलेज की बात करे तो , कंपनी के अनुसार नयी Tata Harrier 2023 का mileage ,मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.80 kmpl और आटोमेटिक गियर के साथ 14.60 kmpl है .

नयी Tata Harrier 2023 के dimension

नयी टाटा हरियर के dimension की बात करे तो , इसकी लम्बाई 4605 mm, चौड़ाई 1922 mm और ऊंचाई 1718 mm है . और Tata Harrier 2023 का wheelbase 2741 mm है .

Tata Harrier 2023 Design and Features

सबसे पहले तो आपको बता दे की टाटा की कार आज के समय में स्टाइलिश डिजाईन और फीचर के लिए जानी जाती है . नयी Tata Harrier 2023 को कंपनी ने और अधिक स्टाइलिश और कम्फर्ट फीचर के साथ लांच किया है .

Tata-harrier-features

इस suv कार के Exterior फीचर की बात करे तो कंपनी ने इसमें LED Projector Headlamp, Connected LED DRLs with Sequential turn Indicator , R18 Alloy wheels with Aero Insert , Harrier Mascot on door, Connected LED Tail Lamp, जैसे आकर्षक डिजाईन दिए है.

वही इसमें टेक्नोलॉजी फीचर में आपको Voice assisted Panoramic Sunroof with mood light, dashboard with mood light, digital steering with illuminated LOGO, 31.24 CM Harman Touchscreen Infotainment, 26.03 cm digital instrument cluster, Connected Vehicle technology with IRA, Smart E-Shifter, wireless smart charger, Electric parking Brake with Auto Hold, जैसे फीचर मिलते है .

Safety Features in Tata Harrier facelift 2023

Tata-harrier-safety-features

वैसे तो हमे टाटा के सेफ्टी फीचर के बारे में बताने की जरुरत नहीं है , क्यों आज के मार्केट में टाटा की कार सबसे सुरक्षित कार में जानी जाती है . और अपनी इसी पहचान को बनाये रखते हुए , कंपनी ने न्यू टाटा हरियर (New Tata Harrier 2023) में ADAS Safety system, 7 Air bags , Electronic stability Program (ESP) ,Emergency call, Tyre pressure monitoring system जैसे सेफ्टी फीचर दिए है .

New Tata Harrier 2023 Price

नयी Tata Harrier का एक्स-शोरूम price Rs 15.49 Lakh से शुरू है और इसके टॉप वैरिएंट का प्राइस Rs 26.44 Lakh है .

Tata Harrier Manual Price Rs 15.49 Lakh to 25.04 Lakh (Ex-showroom)
Tata Harrier Automatic Price Rs 19.99 Lakh to 26.44 Lakh (Ex-showroom)
Tata Harrier 2023 Price

Leave a Reply