Best Cars Under 10 Lakh : साथियों जैसा की आपको पता हैं अभी दिवाली आने वाली है , और हर साल की तरह इस बार भी Automotive मार्केट में कंपनियों नए कार मॉडल्स के साथ आकर्षक ऑफर भी दे रही है . लेकिन मार्केट में कुछ ऐसी कार भी है जो अच्छी सेल के साथ धमाल मचा रही है . इसीलिए अगर 10 lakh तक के बजट में एक अच्छी और आधुनिक टेक्नोलॉजी से भरपूर कार लेने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल बेस्ट कार लेने में मदद करेगा .
Hyundai i20 N Line 2023 Model

Hyundai i20 N Line को कपंनी ने हाल में लांच किया था . इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार डिजाईन फीचर है जिसको Motorsport से लिया है, जो आपको ये कार लेने पे मजबूर कर देंगे .
Hyundai i20 N Line एक आक्रामक फ्रंट design के साथ बनायीं हुई है जिसमें एक बड़ा ट्रेपोजॉयडल ग्रिल, एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। इस कार में एक स्पोर्टी रियर बम्पर, एक डबल टिप एग्जॉस्ट और एक एन लाइन लोगो भी है।
i20 N Line 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से powered है जो 120 PS पावर और 172 NM टार्क का उत्पादन करता है। और यह कार 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है .
हुंडई i20 N Line की कीमत (Price) Rs 9.99 Lakh से शुरू होती है और इसके टॉप वैरिएंट का प्राइस Rs 12.46 Lakh है .
Tata Nexon Facelift 2023

अगर आप मार्केट में 10 लाख से कम बजट में एक मजबूत कार के बारे में पूछेंगे तो सभी का पहला जवाब Tata Nexon ही होगा . टाटा ने हाल ही में Nexon Facelift Model को नए फीचर और अपडेट के साथ लांच किया था .
Tata Nexon Facelift 2023 मॉडल में एक नई फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैम्प और टेललैम्प, नए अलॉय व्हील्स और एक नया इंटीरियर मिलता है।और इसके साथ ही अब एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है।
टाटा नेक्सॉन 2023 दो इंजन आप्शन 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन में उपलब्ध है । इसका पेट्रोल इंजन 86.7PS की पावर और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 110 PS की पावर और 260 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।अगर ट्रांसमिशन की बात करे तो , इस suv कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स आप्शन मिलते है ।
New Tata Nexon 2023 के प्राइस की बात करे तो , इसकी शुरुवाती कीमत Rs 8.09 Lakh है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.49 Lakh है .
Hyundai Venue N LINE

अगर आप स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर वाली स्माल suv कार के बारे में सोच रहे है तो Hyundai Venue N Line आपके लिए है . इस कार को कंपनी ने रेगुलर Venue मॉडल को स्पोर्टी लुक में लांच किया है .
Hyundai Venue N Line के एक्सटीरियर में नया फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, नई साइड स्कर्ट, नया रियर बंपर और नया ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के अंदर की तरफ, इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, रेड इंसर्ट, लेदरेट सीट्स, एन लाइन स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब दिए गए हैं।
इस स्पोर्टी suv के टेक्नोलॉजी फीचर के बारे में बात करे तो इस कार में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर मिलते है .
Venue N Line में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120PS का पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह SUV 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन आप्शन के साथ उपलब्ध है।
Hyundai Venue N Line की शुरुवाती कीमत Rs 12.07 Lakh है .
New Maruti Suzuki Brezza S CNG

भारत में अगर सबसे लोकप्रिय और ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करे तो Maruti Suzuki Brezza उनमे से एक है . और कंपनी ने इस suv को नए लुक के साथ S CNG में लांच किया है जो इसे देश की एकमात्र कंपनी फिटेड CNG SUV बनाता है.
New Brezza SCNG में 1.5L K-सीरीज डुअल जेट और डुअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 64.6kW @ 5500 rpm का पावर और 121.5Nm @ 4200 rpm का टार्क जेनरेट करता है। इस Brezza SUV में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के आता है।
कंपनी के अनुसार ब्रेजा S CNG की माइलेज 25.51 KM PER KG है।
New Brezza S CNG के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और EBD मिलते हैं।
Brezza SCNG की कीमत Rs 8.29 Lakh से शुरू होती है .
Tata Altroz 2023

इस दिवाली 2023 , अगर आप 10 लाख से कम बजट में प्रीमियम हैचबैक कार लेना चाहते है , Tata Altroz 2023 आपके लिए है. इस कार की खास बात ये है कि यह देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारो में से एक है.
Tata Altroz 1.2 L petrol engine और 1.5 L diesel engine के साथ साथ CNG आप्शन में भी उपलब्ध है.
Altroz Hatchback कार में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, एयर पुरीफिएर, एबीएस और ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा आदि आते है .
Tata Altroz Petrol और डीजल की शुरुवाती कीमत क्रमश: Rs 6.59 लाख और Rs 8.79 लाख है. और Altroz CNG Variant की कीमत Rs 7.55 Lakh है.