Tata-punch-price-in-India-2022

Tata कि इस SUV ने अब NEXON का ही गेम बजा दिया है , जाने क्या है मामला

Top Selling Tata SUV : साथियों हम सभी जानते है कि विगत कुछ ही सालो में TATA ने अपनी दमदार कारो से भारतीय कार बाज़ार का पूरा गेम ही बदल कर रख दिया है . लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि टाटा कि अपनी खुद कि SUV कार ने टाटा कि दूसरी कार को चुनौती दे डाली है |

दरसल बात ये है कि फ़रवरी 2023 के कारो के सेल रिपोर्ट पे नज़र डाले तो सबसे ज्यादा बिकी Top 5 SUV में दो मॉडल टाटा मोटर्स के हैं. इनमे से एक के बारे में आपको पता है Tata Nexon , जो कि काफी समय से Tata Motor कि सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है .इसके अतिरिक्त , Nexon कई बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रह चुकी है. लेकिन, पिछले महीने सेल रिपोर्ट के अनुसार बिक्री के मामले में Tata Punch इसके करीब पहुंच चुकी है. जी हां, सबसे ज्यादा बिकी TOP-5 SUVमें टाटा की दूसरी एसयूवी पंच है.

tata-nexon-vs-tata-punch

Tata Punch vs Tata Nexon-Sale report

Tata Punch कि माह फ़रवरी कि सेल रिपोर्ट्स देखे , तो एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में Tata Punch तीसरे नंबर पर रही है. फरवरी 2023 में इसकी 11,169 यूनिट्स Sale हुई हैं जबकि फरवरी 2022 इसकी में 9,592 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री 16.44 % बढ़ी है

वही Tata Nexon suv की सेल रिपोर्ट्स की बात करे तो फरवरी 2023 में टाटा nexon दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, इसकी 13,914 यूनिट्स बिकी हैं, जो फरवरी 2022 में बिकी 12,259 यूनिट्स के मुकाबले 13.50 प्रतिशत अधिक है.

Tata -punch-dimensions

Powertrain in Tata Nexon and Punch

Tata Nexon में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Turbocharged पेट्रोल इंजन (110पीस/170एनएम) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) का ऑप्शन मिलता है.

वहीं, Tata Punch SUV में सिर्फ 1.2-लीटर Petrol engine ऑप्शन मिलता है, जो 86 PS पावर और 113 Nm Torque का आउटपुट देता है. हालांकि, इसमें जल्द ही सीएनजी का ऑप्शन मिलने वाली है.

Price of Tata Nexon and Punch

अगर दोनों कारो कि तुलना करे तो , Tata Punch के मुकाबले Tata Nexon बड़ी है और महंगी भी है. Nexon SUV की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (Ex-showroom) के बीच है. वहीं, Tata Punch SUV की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.47 लाख रुपये (Ex-showroom) तक है.

One comment

Leave a Reply