Tata Nano का नया Electric Version मार्केट में धूम मचा देगा , features इतने जबरदस्त है

Tata Nano New Model 2023: साथियों जैसा की हम जानते है कि Tata की सबसे छोटी कार Tata Nano पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है जिसे Tata motors ने छोटी और मिडिल क्लास फेमिली के लिए लांच किया था लेकिन गलत मार्केटिंग के कारण वो इतनी सफल नहीं हो पाई | पर अब आने वाला समय Electric Cars का है और Tata ने पहले ही Tata nexon और Tata Tigor के electric version के साथ भारतीय बाज़ार में अपना दबदबा कायम कर चूका है , इसी कड़ी में अब Tata Motors ने Tata Nano को Electric car के रूप में लांच करने जा रही है |

tata-nano-new-model-2023-electric-car

What is the Future of Tata Nano ?

Tata Nano के Future की अगर हम बात करे तो , साथियों 2023 के auto expo में कंपनी Nano Electric car को पर्दर्शित करने वाली है | और इस बार कंपनी पिछली बार वाली गलती नहीं दोहराने वाली है ,जैसा की पिछली बार जब Tata Nano को लांच किया था तब इसे सबसे सस्ती car के रूप में प्रदशित किया जिसके कारण ये मार्किट में सफल नहीं हो पाई |

लेकिन इस बार मार्किट की डिमांड को देखते हुए कंपनी Tata Nano EV को Most affordable electric car in India के रूप में लांच करने जा रही है |

Leak Reports of Tata Nano EV

खबरों की माने तो Tata कंपनी ने Nano के मॉडल में Specifications और features में बड़े बदलाव करने जा रही है और इसे बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश डिजाईन के साथ लांच करने वाली है | साथ ही इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को बढाने के लिए इसमें बड़े alloy wheels को दिया जा सकता है |

tata-nano-electric-car-2023-price

Battery Power in Tata Nano Electric Car 2023

रिपोर्ट्स के अनुसार , कंपनी Tata Nano EV में 15.5 kWH क्षमता की लिथियम आयन बैटरी पैक दे सकती है जिसे BLDC तकनीक से electric मोटर से जोड़ा जाएगा | साथ ही कंपनी इस मोस्ट अफोर्डेबल electric car में दो चार्जिंग विकल्प देगी पहला 15A क्षमता वाला होम चार्जर और दूसरा फ़ास्ट चार्जिंग के लिए DC चार्जर .

Driving Range of Tata Nano Electric car 2023

हालाकि अभी तक कंपनी ने Tata Nano electric car की driving रेंज के ऑफिसियल डाटा नहीं दिए है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , Tata Nano New model 2023 में आपको एक बार फुल चार्ज होने पर 150 km से 200 km तक की रेंज मिल सकती है | इसकी टॉप स्पीड 80-90 kmph की रहने की संभावना है |

Tata Nano electric car के ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें आपको तीन driving mode , eco mode, normal mode और sports mode मिलने वाला है |

Features in Tata Nano New model 2023

Tata Nano electric car के features की अगर बात करे तो आपके पुरे पैसे वसूल होने वाले है क्यों इस car में आपको वो सारे features मिलने वाले है जो आपको एक महंगी car का अनुभव देंगे | कम्पनी Nano electric car में 7 inch infotainment system के साथ में Andriod Auto और apple car play , पॉवर स्टीयरिंग , EBD with ABS जैसे features देने वाली है |

What is the Price of Tata Nano electric car 2023 ?

कंपनी ने अभी तक Tata Nano electric car के प्राइस के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जैसा की हमने आपको बताया है की कंपनी इसे Most affordable Electric car in India के तौर पर लांच करने वाली तो इसके अनुसार इस car का price 3 लाख से 4 Lakh हो सकती है |

15 comments

  1. Very nice design & car.
    I want this car. New tata nano electric ev car.

Leave a Reply