अगर आप भी Royal enfield के जैसी honda की बाइक लेना चाहते है तो ये खबर आपके लिये है । हौंडा टू व्हीलर ने घोषणा की है कि पुरे देश मे नयी Honda CB 350 RS की डिलीवरी शुरु कर दी गयी है। इस बाइक को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है ।

Honda CB 350 RS के स्पोर्ट्स variant को पिछ्ले महिने लॉन्च किया था । इसे दो कलर रेडीएन्ट रेड मेटेलिक कलर और पर्ल स्पोर्ट्स येलो कलर मे लॉन्च किया था ।
इस बाइक के प्राइस की बात करे तो Honda CB 350 Rs का price 1.96 Lakh से 1.98 lakh है ।
नयी CB 350 बाइक कंपनी के प्रीमियम डीलरशिप Bigwing topline और देश भर के Bigwing से खरीदा जा सकता है ।
भारत मे कंपनी के 6 Bigwing topline और 26 Bigwing संचालित है ।

HONDA CB 350 RS के फीचर्स
CB350RS बाइक में 350 cc, एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक ओएचसी सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 5500 rpm पर 15.5 kW का अधिकतम पावर और 3000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. On board sensor के साथ आधुनिक पीजीमए-एफआई सिस्टम राइडिंग की स्थितियों के मुताबिक ईंधन की उचित डिलीवरी देता है और कंबशन को प्रभावी बनाकर उत्सर्जन को कम करता है.

Honda CB350RS की लंबाई 2171 मिलीमीटर, चौड़ाई 804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1097 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिलीमीटर है. वहीं, इसकी सीट की लंबाई 640 मिलीमीटर और ऊंचाई 800 मिलीमीटर है. इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है
लोगो द्वारा इस बाइक को बहुत पसंद किया जा रहा है ।