अब से भारत मे नयी कारो मे जरूरी होगा फ़्रंट डुअल एयर बैग,पढे पूरी खबर

जैसा की हम जानते की एक कार मे एयर बेग ( air bag) का क्या रोल होता है । भारत मे हर साल हजारो लोग ऐक्सीडेंट मे सिर्फ एयर बैग नही होने के कारण मर जाते है । इसलिए लोगो की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है ।

New air bags rule for cars in India 2021

भारत सरकार के Ministry of Road transport and highways ने हाल मे एक gazette notification जारी किया है जिसके अनुसार 1 अप्रैल 2021 से सभी नयी कारो मे front passenger dual air bag देना जरूरी होंगे ।

अभी तक बहुत से कार कंपनी अपने entry लैवल के मॉडल मे एयर बैग नही देती है , और एयर बेग को एक ऑप्शन के रुप मे रखा जाता है । लेकिन इस नये नियम से ये सारी कंपनी प्रभावित होंगी और entry लैवल या बेस मॉडल के price बढ जाएंगे।

वर्तमान मे जो कार के मॉडल है उनके लिये अगस्त 2021 तक का टाईम दिया है जबकी नयी कार जो 1 april के बाद लॉन्च होने वाली है को एयर बैग के साथ ही लॉन्च करना होगा ।

इस नये नियम के लागू हो जाने से कारो के दाम मे 10000 तक की वृद्गि तो होगी ही लेकिन सबसे जरूरी चीज ये है की आने वाले समय ऐक्सीडेंट मे मे होने वाले डेथ रेट मे भी कमी होंगी।

आने वाले समय मे हम उम्मीद करते है भारत सरकार और नये सेफ़्टी features जैसे की ABS , high speed alert , rear parking sensors, seat belt reminder को भी mandatory features मे शामिल करे और इसके लिये कंपनीयो को तैयार रहना चाहिये ।

Leave a Reply