Tata Tiago का XTA variant हुआ लॉन्च , जाने price और features

Tata motors अब लगातार अपने car models को upgrade करते हुए नये नये features ला रहा है । टाटा मोटर्स ने अपने सबसे प्रचलित hatchback मॉडल Tata Tiago का नया variant XTA लॉन्च किया है ।

Tata Tiago XTA variant in India

Tata Tiago XTA मॉडल टीआगौ series का चोथा AMT मॉडल है । मतलब XTA variant मे ऑटोमेटिक transmission दिया गया है। New Tata Tiago XTA का price 5.99 Lakh (Ex-showroom) है ।

नया XTA variant वर्तमान मे मौजुद XT variant के बेस पर है और इसके सभी features XT के जैसे ही है ।

भारत मे Tata Tiago को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस कार को सबसे पहले वर्ष 2016 मे लॉन्च किया था । उसके बाद इसके facelift version को लॉन्च किया गया।

जैसा की हम जानते है की टाटा की कार अपने हाई सेफ़्टी ratings के लिये जानी जाती है । Tata Tiago की saftey ratings भी बहुत अच्छी है । इस कार को GNCAP test मे 4 star मिले है जो की बहित ही अच्छा स्कोर है ।

Tiago XTA के फीचर्स की बात करे तो इसमे 7-inch Infotainment Touchscreen by Harman, 15-inch alloy wheels, automatic climate control, digital instrument cluster, जैसे फीचर्स है।

इस variant के इंजन की अगर बात करे तो इसमे 1.2 L का revotron petrol engine है जो की max पॉवर 85 bhp और max torque 113 Nm देता है।

यह नया Tiago XTA variant 5 स्पीड़ automatic transmission के साथ आएगा।

Leave a Reply