भारत मे Sub compact suv कार का मार्केट तेजी से बढ रहा है । पहले लोग SUV कार के बारे मे तभी सोचते थे जब उनका बजट 10 लाख से ज्यादा हो। लेकिन अब भारत मे 6 लाख से कम के बजट मे भी stylish और अच्छे features वाली SUV मॉडल उपलब्ध हो गये है ।

अब लोग sedan ओर hatchback कार की जगह SUV लेना पसंद कर रहे है । अभी हाल ही मे Nissan magnite और renault Kiger के लौन्च होने के बाद car companies अब sub compact suv मॉडल पर काम कर रही है ।
पिछ्ले साल हुंडई ने अपने sub compact suv model vanue को लॉन्च किया था जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया। इसी के चलते अब हुंडई कंपनी भारत मे अपने सबसे सस्ती SUV Bayon लॉन्च करने की तैयारी मे है ।
कंपनी 2 मार्च को Hyundai Bayon का ग्लोबल डेब्यू करेगी ।

कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी डिज़ाइन features के बारे मे कुछ नही बताया गया है लेकिन जानकारो के मुताबित ये क्रॉसओवर और एसयूवी मिलता जुलता स्वरूप होगा। इसमें वर्टिकल स्पलिट हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ मेन लैंप के टॉप पोर्शन पर इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं पीछे की तरफ बूमरैंग शेप में LED टेल लाइट्स को भी शामिल किया गया है।
हाल ही मे इसकी कुछ स्पाई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके आधार पर हा जा सकता है कि नई Bayon में कंपनी रूफ रेल और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी दे रही है। वहीं डुअल टोन एलॉय व्हील इस गाड़ी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। इसके पिछले बंपर पर रियर टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स पार्किँग लाइट्स दी जा सकती है।
कैसा होगा Hyundai Bayon का Engine
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर Bayon SUV के engine के बारे मे कोई जानकारी नही दी है लेकिन भारत मे मौजुद सब compact SUV मॉडल से compare करे तो इसमे 1.2 L का पैट्रोल engine दिया जा सकता है । इसके इंजन की क्षमता की बात करे तो पॉवर 84 ps की और torque 122 Nm मिल सकती है ।
अब देखना ये है की इस आने वाली Hyundai Bayon SUV को भारत मे कैसा रेस्पोंस मिलता है ।
साथ ही comment बॉक्स मे हमे बताये की आप क्या सोचते है ।