महिंद्रा की ये SUV जल्द इलेक्ट्रिक version मे होंगी लॉन्च

जैसा की हम सभी जानते है की देश मे इस समय पैट्रोल और डीज़ल के दाम बहुत ज्यादा है, ऐसे मे कार चलाने के लिये जेब खर्च भी बढ गया है । और इसी वजह से electric vehicles का मार्केट बहुत तेजी से बढ रहा है।

Mahindra Xuv300 electric suv

इस महंगाई मे अब हर कोई electric car और bike को लेने के बारे मे सोच रहा है । भारत मे अब हर महिने नये electric two wheeler और electric car के मॉडल लॉन्च हो रहे है ।

Tata nexon electric car के अच्छे रेस्पोंसे को देखते हुए, mahindra ने भी अपने सब कॉम्पैक्ट suv मॉडल XUV300 को electric version मे लॉन्च करने की तैयारी कर दी है । हालांकी कंपनी ने इस car को 2020 के auto expo मे प्रदर्शित किया था ।

Mahindra XUV300 suv को मार्केट मे बहुत ही अच्छा रेस्पोंस मिला है और इसके cuatomer reviews भी बहुत अच्छे मिले है । इसलिए कंपनी ने electric suv के लिये इस car को चुना ।

Mahindra XUV300 electric suv को कंपनी 2021 के अन्त तक लॉन्च करेगी।

Mahinndra XUV300 electric suv एक बार सिंगल charge मे कितना चलेगी

Mahindra xuv 300 electric suv का सीधा मुकाबला Tata Nexon Ev से होने वाला है । Mahindra के इस electric suv का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज मे 370 से 380 km तक चल सकेगा । वही स्टैंडर्ड variant फुल चार्ज मे लगभग 200 km तक चल सकेगा ।

हालांकी compnay ने अभी तक इसके range के बारे मे official नही बताया है, इसके drive range की पुष्टि ARAI द्वारा test result रिलीज़ करने के बाद ही की जा सकेगी ।

इस SUV के अगर लूक की बात करे तो इसके exterior design मे थोडा change देखने को।मिल सकता है । और interior मे लेटेस्ट technology वाले features देखने को मिलेंगे ।

Leave a Reply