भारत का पहला CNG TRACTOR LAUNCH होने जा रहा है

आपने CNG से चलने वाली कारो के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या कभी सोच है CNG Tractor भी हो सकता है .

जी हाँ , भारत में Electric tractor के बाद अब पहला CNG Tractor launch होने जा रहा है. भारत सरकार के Ministry of Road Transport and Highways के अनुसार इस ट्रेक्टर को Rawmatt Techno Solutions and Tomasetto Achille India द्वारा diesel से CNG में बदला है .

इस CNG ट्रेक्टर को ऑफिशियली 12 फ़रवरी को केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी , Union Minister for Road Transport and Highways द्वारा launch किया जाएगा .

India's first CNG tractor by Nitin gadkari
Image used for representation only and source from TNIE

CNG Tractor से क्या फायदा होगा ?

भारत सरकार के अनुसार ट्रेक्टर को CNG से चलाने से किसानो की आय में बढ़ोतरी होगी , खेती में लगने वाले इनपुट कोस्ट में कमी होगी , और भारत में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे .

यह भी दावा किया जा रहा है की इस तकनीक से ट्रेक्टर ऑपरेशन में हर साल किस्सनो को 1 लाख तक की बचत होगी.

अगर पर्यावरण की द्रष्टि से देखे तो diesel की अपेक्षा CNG के साथ ट्रेक्टर में कार्बन व् अन्य ग्रीन हाउस गेसो व् पर्यावरण प्रदुषण करने वाली हानिकारक गेसो के उत्सर्जन में भी कमी होगी .जो की आने वाले सालो के लिए एक बहुत ही बेहतर कदम होगा .

साथ ही अगर इंजन के बारे में बात करे तो CNG non-corrosive, non-dilutive and non-contaminating है जिससे इंजन की लाइफ में वृधी होगी व् मेंटेनेंस लागत भी काम आएगी .

यह भी हम जानते है की CNG वाले गाडियों का mileage diesel और petrol वाली गाडियों से ज्यादा होता है , तो CNG Tractor का परफॉरमेंस भी diesel tractor से ज्यादा ही होगा .

किसानो के लिए एक और अवसर रहता है की पराली को जलाने की बजाय उससे bio-cng का उत्पादन कर अपने खेती में सुधार ला सकता है .

भारत सरकार के अनुसार इस retrofitted CNG tractor की power और torque diesel इंजन से ज्यादा या बराबर है . और इस तकनीक से emission norms में 70 % तक की कमी मिली है .

Leave a Reply