भारत में इलेक्ट्रिक कार (electric vehicle) बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अभी हाल ही में जब केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की एंट्री की पुष्टि की है तब से भारत के कार बाजार में टेस्ला (Tesla) की electric car को लेकर चर्चा जोरो पर है .
यही नहीं टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भी tweet कर कहा है कि कंपनी भारत में 2021 में अपनी Electric car की एंट्री करेगी और मांग के आधार पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने हेतु सभावना तलाशेगी .

Tesla की पहले कौनसी कार होगी लॉन्च
अभी मिली जानकारी के अनुसार Tesla की भारत में पहली कार ‘MODAL 3’ लॉन्च होगी उसके बाद डिमांड के आधार पर दुसरे मॉडल को शामिल किया जाएगा .
उम्मीद है की कंपनी इस कार को साल 2021 के पहले क्वार्टर में लोंच कर देगी . Tesla model 3 की कीमत 55 से 60 लाख रूपये तक अनुमानित है .

Tesla Model 3 specifications
Tesla Model 3 sedan car के specification की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर (353 mile ) तक चलाया जा सकता है . इसमें 60 kwh की लिथियम आयन battery पैक होगा . इस कार को supercharging स्टेशन पर मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर 250 km तक चल सकती है .


Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड (top speed) 260 kmph है और इसके acceleration की बात करे तो 0 से 100 kmph की speed मात्र 3.1 सेकंड में ले सकती है .
Tesla Model 3 को लेकर भारत में लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है .
#Teslaelectrcicar #TeslaModel3
[…] this journey World biggest electric car maker TESLA has announced to launch its first electric car “Tesla Model 3” in India in 2021. The entry of Tesla electric car in India is confirmed by Cabinate minister […]