भारत मे electric व्हीकल की स्टार्ट अप कंपनी One Electric ने अपनी electric Bike ‘KRIDN’ की डिलीवरी शुरु कर दी है । अभी फिलहाल ये electric motorcycle हैदराबाद और बेंगलूर मे उपलब्ध होगी । बाद इसे महाराष्ट्र, दिल्ली और NCR मे उपलब्ध होगी।

KRIDN electric Bike Price 2021
भारत मे इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट धीरे धीरे बढता जा रहा है लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियो का price बाकी पैट्रोल और डीज़ल गाड़ियो के price से ज्यादा है ।
One Electric की KRIDN electric bike का price 1.29 Lakh (Ex-showroom) से शुरु होता है।

One Electric KRIDN bike के specs
One electric कंपनी का दावा है की यह बाइक सबसे तेज चलने वाली electric बाइक है, इसकी top speed 95 kmph है ।
KRIDN बाइक 5.5 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होती है , जो की 7.4 bhp की पावर और 160 Nm का torque देती है । इसके साथ ही इसमे 3Kwh lithium ion की battery का इस्तेमाल किया है ।
KRIDN electric bike मे कंपनी ने दो driving mode दिये है ECO mode और Normal Mode । ECO mode मे यह बाइक सिंगल चार्ज मे 110 km और Normal Mode मे 80 Km तक चल सकती है ।

KRIDN बाइक के Features
KRIDN बाइक के features की बात करे तो कंपनी ने इसमे Combi Brake दिये है जो तेज रफ्तार मे सन्तुलित braking प्रदान करता है। इसमे फ़्रंट मे telescopic fork suspension और पीछे डुअल shork absorber दिये है ।
KRIDN मे डिजिटल odometer के साथ ब्लूटूथ connectivity और GPS का फिचर भी दिया है । फ़्रंट मे राउंड headlamp के साथ डे टाईम रनिंग लाईट है। इसमे मोबाइल फोन होल्डर भी दिया है ।
इस BIKE को फुल चार्ज होने मे 4 से 5 घंटे लगते है ।
#Electric Motorcycle #Autonews #automobile #latestnews