Jeep Compass का Facelift version 7 जनवरी को होगा लोंच , जाने क्या होंगे फीचर्स

नए साल के आगमन के साथ ही Jeep India अपने सबसे पोपुलर मॉडल Jeep Compass का facelift version 7 जनवरी 2021 को लोंच करने वाली है . कंपनी के अनुसार Jeep Compass facelift को updated इंटीरियर और exterior फीचर्स के साथ लोंच किया जाएगा.

2021-jeep-compass-facelift-India

Jeep Compass Facelift 2021 Exterior design

Jeep compass 2021 के facelift version में front end लुक को और अधिक स्टाइलिश बनाया गया है . इसमें front हेड लैंप के साथ LED DRLS लगाये गए है , front grille में seven slat grille के साथ honeycomb जैसा लुक दिया है, और साथ ही front बम्पर को मॉडिफाइड किया है . Jeep compass facelift में नए alloy wheels दिए गए है.

बाकि साइड और बेक साइड के डिजाईन में कोई बदलाव नहीं किया गया है .

2021 Jeep Compass Facelift Interior Design Features

Jeep Compass 2021 के अगर इंटीरियर डिजाईन की बात करे तो कंपनी ने इसमें काफी बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने इस SUV के इंटीरियर के डैशबोर्ड (Dashboard) को पूरा रिडिजाइन किया है जिसमे 10.1 inch floating touchscreen infotainment system दिया है , साथ ही AC vents भी नए डिजाईन के दिए है .

नए इंफोटेनमेंट सिस्टम में नए फीचर्स जैसे की Amazon Alexa support, wireless Apple CarPlay and Android Auto support, and receive over-the-air (OTA) updates दिए जाएँगे .

image source: autocarIndia.com

2021 Jeep Compass Facelift Engine and Transmission

2021 Jeep compass facelift के अगर इंजन और ट्रांसमिशन की बात करे तो भारत में इसमें पुराने Jeep compass model वाला ही इंजन दिया जाएगा . मतलब की जीप compass facelift में पहले की तरह 2.0 L DIESEL engine और 1.4 L Turbo petrol engine उपलब्ध होगा .

Jeep compass के इंजन के power आउटपुट की बात करे तो 2.0 L DIESEL engine के साथ max power 173 hp और max torque 350 Nm मिलता है वही 1.4 L Turbo petrol engine के साथ max power 163 hp और max torque 250 Nm मिलता है.

दोनों ही इंजन के साथ 6 speed manual transmission मिलता है लेकिन आटोमेटिक गियर की बात करे तो petrol इंजन के साथ seven speed dual-clutch automatic ट्रांसमिशन और diesel इंजन के साथ nine speed automatic ट्रांसमिशन मिलता है .

image source : autocarIndia.com

Leave a Reply