नये साल की आने के साथ ही बाजार मे आने वाले नयी कार और बाइक को लेकर मार्केट मे चर्चा शुरु हो गयी है । रॉयल एनफ़ील्ड (Royal Enfield ) भी भारत मे अपने चार नयी बाइक (bike) को लॉन्च करने वाली है ।
Royal Enfield हमेशा से ही अपने bike के रॉयल लूक और आवाज के लिये खासी जानी जाती है । इस साल भी अभी हाल ही मे Royal Enfield ने अपनी नयी बाइक Royal Enfield 350 Meteor को लॉन्च किया था । तो आईये जानते है Royal Enfield की कौनसी है वो bike जो नये साल 2021 मे आने वाली है ।
New Royal Enfield Classic 350

रॉयल Enfield classic 350, 350 cc कटेगरी मे सबसे पॉपुलर मॉडल है । अब कंपनी जल्दी ही नये ऐडवांस टेक्नोलॉजी features के साथ इसका new generation मॉडल लॉन्च करने जा रही है । Report के अनुसार इस बाइक को 2021 के सैकेण्ड quarter तक लॉन्च किया जाएगा । इसमे meteor 350 मे इस्तेमाल किये जा रहे 350 cc single cylinder , air cooled इंजन को यूज़ किया जाएगा ।
Royal Enfield 650 cruiser

Royal Enfield की 650 cc वाली cruiser motorcycle का काफी लम्बे समय से इन्तजार है जो की 2021 मे लॉन्च होगी । इस motorcycle का डिज़ाइन पहले से उपलब्ध Royal Enfield 650 twin के आधार पर ही होगा । RE 650 cruiser के फीचर की बात करे तो इसमे लॉन्ग Wheelbase, circular headlamp, ब्लैक alloy व्हील्स , slender fuel टैंक, आदि होंगे । इस cruiser bike मे इंजिन 650 cc twin मॉडल से ही लिया जाएगा ।उम्मीद है की इस बाइक को 2021 के second quater मे लॉन्च किया जाएगा ।
Updated Royal Enfield Himalayan

Royal enfield की नयी आने वाली बाइक की लिस्ट मे Royal Enfield Himalayan का updated version भी शामिल है । इस बाइक को Tipper navigation system के साथ लॉन्च किया जाएगा जो की अभी हाल ही मे लॉन्च हुई Metoer 350 मे दिया गया । इसके साथ ही इसमे यूएसबी charger और new कलर फिचर दिये जाएंगे ।
नयी Royal Enfield Himalayan के इंजन की बात करे तो इसमे पुराने Himalayan मॉडल का 411 cc single cylinder इंजन ही यूज़ किया जाएगा जो 24.5 bhp पावर और 10 Nm का Torque देता है । बाकी डिज़ाइन और स्टायल के फिचर मे कोई अपडेट नही किया जाएगा ।
Royal Enfield Interceptor 350

Royal Enfield Interceptor 350 को अभी हाल ही मे कई बार टेस्टिंग राइड के दौरान देखा जा चुका है । इसका लूक काफी हद तक Honda CB 350 के जैसा है । इसमे twin exhaust के बजाय सिंगल साइड mounted exhaust का यूज़ किया जाएगा । इसके डिज़ाइन platform meteor से लिया गया है । इस बाइक को भी Tipper Navigation फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा ।