साल 2020 वैसे तो पुरे विश्व में कोरोना वायरस (corona virus) के ख़राब रहा है , इसने ना सिर्फ लोगो की सेहत बल्कि कई देशो की आर्थिक स्थिति को भी काफी नुकासान पहुचाया है . भारत में भी इसका व्यापक असर हुआ है लिकिन फिर भी कोरोनावायरस को मात देते हुए कई नयी कारो ने भारत के ऑटोमोटिव मार्केट (Automotive market) में फिर से जिंदा किया.
भारत में नयी कारो में सबकॉम्पैक्ट suv कारो का मार्केट लगातार बढ़ रहा है और यहाँ हर नयी कार नए फीचर और लुक के साथ सबको आकर्षित कर रही है . तो आईये जानते है किन नयी कारो ने 2020 में अपनी छाप छोड़ी है .
Nissan Magnite Suv


इस साल sub compact suv सेगमेंट में Nissan Magnite ने बहुत आकर्षक और स्टाइलिश डिजाईन के कारण मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है . अब तक इस suv की 15000 से ज्यादा बुकिंग हो गयी है . Nissan magnite का price 4.99 लाख से शुरू है जो की मात्र 31 दिसम्बर तक के लिए है उसके बाद इसका price को बढ़ा दिया जाएगा .
नयी Nissan magnite को कंपनी ने BS6, 1.0 B4D Petrol and 1.0 Turbo HRAO Petrol engine के साथ लोंच किया है .Nissan Magnite का माइलेज 1.0 B4D Petrol इंजन के साथ 18.75 kmpl है तथा 1.0 Turbo HRAO पेट्रोल इंजन के साथ 20 kmpl है . CVT के साथ Nissan magnite का माइलेज 17.7 kmpl है
Toyota Urban Cruiser

साल 2019 में जिस तरह Toyota ने Maruti suzuki Baleno को Toyota Glanza के रूप में मार्केट में लोंच किया था ठीक उसी तरह साल 2020 में Maruti Vitara Brezza को टोयोटा कंपनी ने Toyota Urban cruiser के रूप में पेश किया है .
Toyota Urban cruiser में BS6, 1.5 L 4 cylinder Petrol Engine और 5 स्पीड manual और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है . Urban cruiser की शुरुआती कीमत 8.44 लाख (एक्स-शोरूम) है . Toyota Urban cruiser का माइलेज manual ट्रांसमिशन के साथ 17.03 kmpl और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.76 kmpl है .
New Mahindra Thar


इस साल की सबसे धमाकेदार एंट्री करने वाली suv महिंद्रा थार (Mahindra Thar ) है . महिंद्रा थार के नए लुक और स्कोटाइलिश डिजाईन के कारण लोगो द्वारा काफी अच्छा रेस्पोंसे मिला है . Mahindra Thar 2020 की कीमत (price) 9.80 लाख (एक्स-शोरूम) शुरू होती है. नयी थार (New Thar) को 2.0 L petrol engine और 2.1 L diesel engine के साथ लोंच किया गया . और इस suv में manual ट्रांसमिशन और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के भी आप्शन है . महिंद्रा थार LX और AX दो वैरिएंट में उपलब्ध है .
New Hyundai i20 2020

साल 2020 के अन्त मे Hyundai India ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली hatchback car को नयी design और features के साथ लॉन्च किया है । इस car की सबसे बड़ा आकर्षण इसके Z shaped Tail lamp और interior डिज़ाइन है ।
New Hyundai i20 दो पैट्रोल इंजन और एक 1.5 L डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है । New Hyundai i20 का price 6.80 लाख (Ex-showroom) है ।
Kia Sonet


Kia motors भारत मे लगातार नये नये कार models लॉन्च कर रही है । इस साल Kia ने अपनी sub compact suv मॉडल Kia sonet को लॉन्च किया। Kia Sonet 1.0 L पैट्रोल इंजन और 1.5 L डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है । Kia sonet का price 6.71 Lakh (Ex-showroom) से शुरु होता है । Kia sonet कार का mileage पैट्रोल इंजन के साथ 18.4 kmpl है और डीज़ल इंजन के साथ 24.1 kmpl है ।
Hyundai Creta 2020

साल 2020 मे suv मार्केट मे सबसे ज्यादा धमाल मचाने वाली suv कार New Hyundai Creta है जिसके नये design और features ने लोगो को काफी आकर्षित किया । नयी हुंडई creta पैट्रोल और डीज़ल दोनो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है । New Hyundai Creta 2020 का price 9.99 लाख (Ex-showroom ) से शुरु होता है ।