sonalika-tiger-electric-tractor-price

Sonalika Tiger Electric -भारत का पहला Electric Tractor हुआ लॉन्च, जाने प्राइस और फीचर्स

भारत मे इलेक्ट्रिक vehicles का मार्केट बहुत तेजी से बढ रहा है और सरकार के लक्ष्य के अनुसार 2030 तक सभी पैट्रोल और डीज़ल गाड़ियो के स्थान पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को मार्केट मे लाना है । इसी लक्ष्य की और कदम बढ़ाते हुए भारत की tractor निर्माता कंपनी Sonalika Ltd ने आज पहला electric tractor ‘Tiger Electric’ के नाम से लॉन्च कर दिया है ।

sonalika-tiger-electric-tractor
Sonalika electric Tractor

कंपनी के अनुसार Tiger Electric tractor का डिज़ाइन यूरोप से लिया है और इस tractor को भारत मे ही डेवेलप और manufacture किया गया है ।

Sonalika Tiger Electric Tractor Price

अभी भारत मे जो electric vehicle लॉन्च हो रहे है उनके price बहुत ज्यादा है लेकिन यहा electric tractor की बात कुछ और है । Sonalika Tiger electric का price मात्र 5.99 लाख (Ex-showroom) है ।

Sonalika-tiger-electric-tractor

Sonalika Tiger Electric Tractor Specification

Sonalika electric tractor के specifications की बात करे तो यह eletric tractor 25.5kw (34hp) battery से संचालित है जो की नॉर्मल charging पर 10 घन्टे मे पुर्ण charge हो जाएगी ।और fast charging से 4 घन्टे मे 100 % charge हो जाएगी।

Tiger electric sonalika Tractor की top speed 24.95 kmph है और इस electric tractor को अगर 2 ton trolley के साथ चलाया जाए तो 8 घंटे तक लगातार चलाया जा सकता है ।

और कंपनी के अनुसार इस tractor की running कोस्ट डीज़ल tractor के मुकाबले एक चौथाई ही होगी जो किसानो के लिये बहुत लाभदायी होगा ।

sonalika-electric-tractor

कंपनी के अनुसार इस elsctric tractor को extra torque फीचर्स के साथ बनाया गया है जिससे फील्ड मे Tractor की परफॉरमेंस हर ऐप्लिकेशन मे एक जैसी और बेहतर बनी रहे ताकी किसानो को फायदा मिल सके ।

Sonalika electric tractor की booking स्टार्ट हो गयी है । BOOK HERE

One comment

Leave a Reply to ECORTS BECOME FIRST COMPANY TO GET OFFICIAL CERTIFICATION TO SELL ELECTRIC TRACTOR - Motogadi: Get the Right car and BikeCancel reply