हर साल के अन्त मे ऑटोमोटिव कंपनी अपने कार मॉडल पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर देती है । इस साल corona महामारी के कारण कार बाज़ार मे काफी नुकसान होने के बावजूद भी सभी कार कंपनी अपने अलग अलग तरह के डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रही है ।

टोयोटा ने इस साल कॉम्पैक्ट suv category मे Urban cruiser को launch किया था जिसे लोगो ने काफी अच्छा रेस्पोंस दिया ।
साल के अन्त मे टोयोटा के delear कैश के रुप मे, एक्सचेंज ऑफर ओर corporate benifit के रुप मे अलग अलग ऑफर दे रहे । Toyota urban cruiser पर 20000 रुपए तक का एक्सचेंज benifit ऑफर मिल रहा है ।


वही Toyota Yaris पर कैश डिस्काउंट 20000 रुपए, एक्सचेंज benifit 20000 रुपए और corporate discount 20000 रूपये तक के ऑफर मिल रहे है । और न्यू facelift Innova crysta पर 15000 रूपये तक का कैश benifit और 20000 रुपए तक का exchange benifit मिल रहे है ।

फिलहाल Fortuner और Camry पर कोई डिस्काउंट ऑफर नही है ।
#automobile #latestnews #cardiscount