जाने coronavirus automotive sector को कैसे प्रभावित करेगा ।

Coronavirus has strongly affected the economy of China.


Coronavirus चीन के वुहान शहर से उत्पन्न हुआ था और धीरे धीरे पुरे चीन को अपनी गिरप्त मे लेते हुए दुनिया के अलग अलग हिस्सो मे फैल रहा है । corona virus को WHO ने COVID 19 नाम दिया है। Coronavirus सबसे पहले जानवर से इन्सान मे फैला और अब इन्सान से इन्सान मे फैल रहा है । coronavirus की वजह से चीन की आर्थिक स्तिथि काफी प्रभावित हुई है। COVID19 की वजह से चीन मे ज्यादातर कंपनीयो ने अपने production को बन्द कर रखा है और कोरोना की वजह से चीन का एक्सपोर्ट मार्केट मे बहुत भारी गिरावट हुई है ।

आज कोई भी देश coronavirus के डर से चीन से सामान import नही करना चाहता है और दुनिया मे चीन के सामान की मांग मे गिरावट के चलते कई कंपनी को अपने प्रोडक्शन को बन्द करना पड़ रहा है । अभी हाल ही रेपोर्ट के मुताबित corona virus ने India मे अपनी दस्तक दे ही है और अब तक कुल 32 पॉजिटिव केस मिल चुके है ।

अब हम अगर coronavirus के भारत मे automobile मार्केट पे असर की बात करे तो, अगर coronavirus चीन की तरह भारत मे भी फैलता है तो यह सम्भावित है की भारत का ऑटोमोटिव सैक्टर भी इससे प्रभावित होगा। क्योंकि अगर किसी कंपनी के production का कर्मचारी coronavirus की चपेट मे आता है तो उस कंपनी को मजबूरन अपने production को कुछ समय के लिये बन्द करना पड़ सकता है ।जो मार्केट मे product सप्लाई को प्रभावित करेगा।और साथ ही साथ export market को भी प्रभावित करेगा ।

हालाकि की कार और बाइक की कीमतो पे कोई असर नही पडेगा क्यौंकि की भारत मे अब बढते तापमान के कारण coronavirus का प्रभाव कम होने की उम्मीद है ।

Coronavirus safety tips

अभी तक coronavirus के treatment के लिये कोई दवा नही बनी है। coronavirus से बचने के लिये सावधानी ही एक मात्र उपाय है ।हम आपको कुछ coronavirus safety tips बता रहे है जिसको अपनाकर आप इस virus से बच सकते है ।

  1. अपने हाथो को साबुन और साफ पानी से धोए ।
  2. खांसते और छिकते समय अपनी नाक और मुह को कवर कर के रखे ।
  3. उस व्यक्ति से दुरी बनाये रखे जिसको फ्लू या जुकाम हो ।
  4. सर्दी , खांसी या जुकाम होने पर नजदीकी हॉस्पिटल मे उपचार कराये।

Know Best car under 10 Lakh in India

Leave a Reply