दोस्तो आये दिन हम न्यूज़ पेपर मे कार ऐक्सीडेंट के बारे मे पढते है और सुनते है । बहुत से ऐक्सीडेंट ड्राईवर की लापरवाही से होते है और कुछ कार या वाहन की खराबी से होते है। बहुत से लोग ये सोचते है की वो कार चलाने मे माहिर ह और किसी भी परिस्थिति मे कार चला सकते है लेकिन दोस्तों कई बार ऐसी परिस्थिति भी हो सकती है जब आपको कुछ समझ मे आये उससे पहले दुर्घटना हो जाती है । कार मे ब्रेक फैल होना ऐसी ही परिस्तिथि है, कई बार कार रफ्तार मे होती है और brake fail हो जाते है एसी स्तिथि मे अगर समजदारी से अगर काम ना लिया जाए तो ऐक्सीडेंट होने से कोई नही रोक सकता है। आज हम आपको ऐसी ही परिस्थिति के बारे मे जानकारी दे रहे है की अगर car चलाते समय आपकी गाडी के ब्रेक फ़ैल हो जाए तो आपको क्या करना चाहिये । Brake failure की स्तिथि मे car को कंट्रोल करने के कई तरीके होते है ।तो आईये जानते है वो ऐसे क्या तरीके है-अगर car drive करते समय आपको पता चले की आपकी कार मे ब्रेक फैल हो गये है तो इस स्थिति मे हमे engine braking का इस्तेमाल करना चाहिये इसिलिए थोडा धर्य रखे , clutch को बिल्कुल प्रैस ना करे और accelerator से अपने पाव हटा दे इससे कार की speed कम हो जाएगी ।और उसके बाद कार को धीरे धीरे करके सबसे निचले gear 2nd या 1st मे ले आये, और ऐक्सेलरेटर का उपयोग ना करे , ऐसा करने से car की स्पीड काफी हद तक कम हो जाएगी । और जब कार की speed 20 Kmph से नीचे आजाये तो hand brake का इस्तेमाल करे जिससे आपकी कार रुक जाएगी।यहा एक बात ध्यान रखने वाली ये है की high speed मे hand brake का इस्तेमाल ना करे ।ऐसा करने से कार अनियंत्रित हो सकती है ।अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो के साथ share जरुर करे , हो सकता है आपका एक share आपके किसी अपने की जिन्दगी बचा ले।
