अगर आप एक नई SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी आपके लिए सबसे बेहतर मौका साबित हो सकता है।इस समय चुकी emission norms BS6 लागु होने वाले है तो कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के BS4 मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। जिन SUV cars पे डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है उनमे Hyundai Venue, Tata Nexon, Jeep Compass, Renault Duster, Nissan Kicks, Tata Hexa, से लेकर Mahindra Alturas और Honda CR-V तक शामिल हैं। अब जैसे कि BS6 norms वाली कारे मार्केट में आरही है ऐसे में सभी कार कंपनियां अपने BS4 वाहनों के स्टॉक को खत्म करने में लगी हैं। आज हम आपको इन कारों पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बता रहे है
Hyundai Venue
जैसा कि हम जानते है Hyundai Venue पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली नई कारों में से एक थी।अब कंपनी अपनी Hyundai Venue के BS4 स्टॉक्स पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की तरफ से यह ऑफर केवल Hyundai Venue के डीजल वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है।

Tata Nexon
अभी हाल ही में टाटा मोटर्स ने Tata Nexon के फेसलिफ्ट अवतार को BS6 कंप्लाइंट वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है। हालांकि, अगर आप इसके BS4 मॉडल को खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है और कंपनी की तरफ से यह ऑफर सारे वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं, जहां आपको इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिलेगी।

Jeep Compass
Jeep Compass के BS4 Model के टॉप-एंड वेरिएंट पर आपको 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, इसके लोवर वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Renualt Duster
रेनुँल्ट इंडिया भी Renault Duster के BS4 वाले मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। Renualt Duster ऑल व्हील ड्राइव वाले वर्जन पर सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, duster के लोवर-एंट मॉडल्स पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

Nissan Kicks
Nissan Kicks के BS4 मॉडल पर कंपनी 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अगर आप Kicks नया फेसलिफ्ट मॉडल खरीदते हैं तो आपको 1.6 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी।
Tata Hexa
Tata motos बहुत जल्दी ही Tata Hexa का BS6 अवतार लोंच करने वाली है और कंपनी अपने BS4 वेरिएंट पर 2.25 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से यह डिस्काउंट ऑफर इसके सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।

Mahindra Alturas
Mahindra Alturas पे Mahindra की तरफ से इस कार पर कुल चार लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Mahindra Alturas G4 की खरीद पर आपको 2.9 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Honda CR-V
Honda India ने Honda CR-V को भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया है । Honda CR-V BS4 मॉडल पर कंपनी की तरफ से पांच लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।