जैसा की हम जानते है की इस बार 2020 के ऑटो एक्सपो (Autoexpo2020) का थीम था Explore the World of Mobility (एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी)। यह autoexpo दो साल में एक बार होने वाला यह मोटर शो है जहा वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और क्षमताओं के प्रदर्शन का उपयुक्त मंच था। धीरे धीरे इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट इलेक्ट्रिक गाड़ियो की तरह बढ रहा है और आने वाले सालो electric vehicles के कारो की डिमांड बढ रही है । Autoexpo 2020 में कई शानदार Electric Vehicles (इलेक्ट्रिक वाहन) पेश किए गए। इन्हीं में से एक थी Mahindra and Mahindra की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार e-XUV300।
अगर हम mahindra e-xuv300 की रेंंज की बात करे तो एक मीडिया रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra eXUV300 की रेंज का खुलासा किया गया है। यह एसयूवी कार (suv car) फुल चार्ज होने पर अधिकतम 370 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
महिंद्रा की लोकप्रिय Sub-Compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) XUV300 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। e-XUV300 एसयूवी में 350V और 380V पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा।
Mahindra eXUV300 इलेक्ट्रिक SUV महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MESMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें एलजी केम लिथियम-आयन बैटरी दी गई हैं।
महिंद्रा e-XUV300 का डिज़ाइन काफी stylish or attarctive है , e-xuv300 में बंद ग्रिल और रैपराउंड हेडलैम्प्स दिए गए हैं। xuv3oo कार में हेडलाइट्स के आसपास और बम्पर पर नीले रंग है। इसमें ए और सी-पिलर्स को काले रंग, जबकि बी-पिलर्स को ग्रे रंग का रखा गया है।
[…] Mahindra automotive manufacturer is set to launch its new off road vehicle Mahindra Thar 2020 in India. Mahindra Thar 2020 is expected launched in oct, 2020. Mahindra Thar 2020 price is expected as 9.50 Lakh onward. […]