जाने New BS6 Hyundai Elite i20 price

New Hyundai Elite i20 BS6 के लॉन्च से पहले इसके क़ीमतों के बारे में सूत्रों से जानकारी मिल चुकी है। BS6 एलीट i20 (Hyundai Elite i20) की क़ीमत 6.49 लाख रुपए और 8.30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है.

BS6 Hyundai i20 केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5- स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन उपलब्ध है। BS6 एलीट i20 को चार ट्रिम्स में मार्केट मे उपलब्ध होगी , जिसमें मैग्ना प्लस, स्पोर्ट्ज़ प्लस, स्पोर्ट्ज़ प्लस DT और एस्टा (O) शामिल हैं। ये ट्रिम्स सीवीटी ट्रैंस्मिशन के साथ उपलब्ध होंगें।

हृयूंडे इंडिया ने elite i20 के 1.4-लीटर डीज़ल वेरीएंट्स को बंद कर दिया है। यह इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन और सवीटी यूनिट के विकल्प के साथ ऑफ़र किया गया है। 1.4-लीटर डीज़ल को किया के 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ बदला जाएगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

BS6 हृयूंडे एलीट i20 (Hyundai Elite i20) के वेरीएंट्स की क़ीमतें नीचे दी गई हैं:

Hyundai elite i20 मैग्ना प्लस: 6.49 लाख रुपए

Hyundai elite i20 स्पोर्ट्ज़ प्लस: 7.36 लाख रुपए

Hyundai elite i20 स्पोर्ट्ज़ प्लस ड्युअल टोन: 7.66 लाख रुपए

Hyundai elite i20 एस्टा (O): 8.30 लाख रुपए

Leave a Reply