NEW TATA NEXON CAR 2020 की full detail यहाँ देखे

जैसा कि हम सभी जानते है कि TATA Motors India के द्वारा लोंच कि गयी New Tata Nexon ने इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में काफी सफलता प्राप्त कि है . Tata Nexon car एक सब compact suv कार है. TATA NEXON SUV को पहले इंडिया कि सबसे सुरक्षित कार के नाम से लोंच किया था क्यों कि इस कार ने क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कि थी. अभी हल ही में टाटा मोटर्स ने Nexon car को डिजाईन और features के updates के साथ मार्केट में लोंच किया है. कंपनी ने इस कार को पहले से ज्यादा स्टाइलिश और attarctive बनाया है. हम यहाँ आपको Nexon car के price, features और specification कि जानकारी देंगे .

Tata Nexon Price

Tata Nexon petrol car का price 6.95 लाख रूपये से start होता है . Tata Nexon XE सबसे सस्ता variant है जिसका price 6.95 लाख है और TATA NEXON XZ+ with dual tone roof सबसे महंगा variant है जिसका price 10.70 Lakh है .

वही Tata Nexon diesel car का price 8.45 लाख से शुरू होता है . Nexon diesel variant में Tata Nexon XE का price 8.45 लाख है और TATA NEXON XZ+ with dual tone roof सबसे महंगा variant है जिसका price 12.10 लाख है .

Tata Nexon car के variant XE, XM, XZ, XZ+ ,XZ+ With Dual Ton roof , XZ+(O) or XZ+ With dual Ton roof (o) है.

नयी Tata Nexon car को Automatic Transmission के साथ भी दिया जा रहा है. आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार कि कीमत ज्यादा है. आटोमेटिक ट्रांसमिशन XMA, XZA, XZA+ और XZA+(O) VARIANT के साथ ही उपलब्ध है. Tata Nexon XZ+(O) सबसे महंगा variant है जिसकी कीमत 12.50 लाख है .

Tata Nexon specifications

नयी टाटा नेक्सोन (Tata Nexon car ) को upcoming market नोर्म्स को देखते हुए BSVI engine के साथ petrol और diesel variant में लोंच किया है . टाटा nexon petrol में 1199 CC -3 Cylinder engine है और टाटा nexon diesel कार में 1497 cc – 4 cylinder engine है.

 Pterol Diesel
Engine 1.2 L Turbocharged revotron engine 1199 cc -3 cylinder Engine1.5 L Turbocharged revotroq engine ,1497 cc -4 cylinder engine 
Fuel BSVI (BS6)BSVI (BS6)
Max Power PS@RPM120@5500110@4000
Max torque Nm@rpm170 @ 1750-4000260 @1500-2750
Transmission6 speed Manual/ AMT 6 speed Manual/ AMT 
Fuel Tank Capacity 44 L44 L

TATA NEXON DIMENSIONS

नयी TATA Nexon के अगर dimension कि बात करे तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. TATA Nexon car की लम्बाई , चोडाई और ऊंचाई क्रमशः 3993 mm, 1811 mm and 1606 mm है. वही Tata Nexon के wheelbase 2498 mm है. new Tata nexon ground clearance 209 mm है. Tata nexon कार का boot space 350 लीटर है .

Tata Nexon Features

नयी Tata Nexon के अगर फीचर कि बात करे तो इस कार को काफी स्टाइलिश और वैल्यू फॉर मनी फीचर के साथ लोंच किया है. Tata Nexon के safety features में dual front air bags , ABS With EBD, ISOFIX for child safety, height adjustable seat belt और reverse parking assist जैसे features है जो इस कार को और भी ज्यादा स्ट्रोंग और सेफ बनाते है.

Tata nexon 2020 के अगर exterior features कि बात करे तो इस कार में aerodynamic body shape, front grille tri arrow design , bold new DRLS, LED tail lamps जैसे डिजाईन फीचर इस कार कि बाकि से अलग बनती है .

Tata Nexon car के interior features के मामले में इस कार में आपको layered three tone finish, electric sun roof, tri arrow seat upholestry, sliding tambour door at centre console जैसे फीचर मिलेंगे.

Tata nexon car में बहुत से एडवांस्ड technology features मिलेंगे जैसे कि connected car technology, voice command , reverse camera assist, navigation system, hyper drive self shift gear system , multi drive mode, rain sensing wiper, tyre pressure monitoring system, auto headlamp, cooled gloovebox .

Tata nexon colours

New nexon car को 6 colour में उपलब्ध कराया गया है. Tata Nexon colours में आपको foliage green , calagry white, Flame red, pure silver, daytona grey और tectonic blue colours कि nexon मिलेगी.

Tata Nexon कि Test drive के लिए यहाँ क्लिक करे

और जाने Tata car

One comment

Leave a Reply