अब Honda Activa को टक्कर देगा Hero का Destini 125,जाने क्या है खास

हीरो अपना पहला 125 सीसी स्कूटर लांच करने के बेहद करीब आ गई है। हीरो मोटरकार्प अपने स्कूटर Destini 125 को 22 अक्टूबर को लांच करने जा रही है। पिछले कुछ सालों में 125 सीसी सेगमेंट वाले स्कूटर्स की मार्केट में काफी इजाफा हुआ है। जिसको देखते हुए हीरो ने यह पहल की है।

हीरो का यह डेस्टिनी 125 स्कूटर कंपनी के 110 सीसी डुएट पर बेस्ड है। जिसमें कंपनी ने नया लुक देने के लिए कई बदलाव किए है। लांच होने वाले स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने फ्रंट डिस्क ब्रेक, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (आईबीएस), साइड स्टैंड इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर, पास स्विच और एक्टर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं।

नए स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। जो 6750 आरपीएम पर 8.7बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। आज से 3 दिन बाद लांच होने वाले इस स्कूटर ने कई वाहन कंपनियों के कान खड़े कर दिए है। जिनमें होंडा, ऐक्सेस, टीवीएस, वेस्पा आदि हैं।