बीस साल बाद हुंडई की car , Hyundai santro ने हाल ही में कमबैक किया। सैंट्रो को कुल पांच वेरियंट में उतारा गया है जिनमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ (O) और एस्टा शामिल हैं। कार को पहली सैंट्रो के मुकाबले कहीं ज्यादा आक्रमक और स्पोर्टी बनाने की कोशिश की गई है। कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

23 अक्टूबर को Hyundai santro को भारत में पूरी तरह से लांच कर दिया जाएगा। नई सैंट्रो को सीएनजी में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार के सभी फीचर्स पहले ही बाहर आ गए थे। लेकिन अब इस कार की कीमतों से भी पर्दा उठ गया है। नई सैंट्रो के डैशबोर्ड में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस कार के केबिन को डुअल-टोन थीम पर डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने इस कार के बेस वेरियंट डीलाइट की कीमत 3.87 लाख से रखी है। तो इसके टॉप वेरियंट एस्टा की कीमत 5.29 लाख रुपए है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। इसके साथ ही इस कार में कासकेडिंग ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, फॉग लैंप, के आस-पास काले कलर की प्लास्टिक क्लैडिंग और स्पोर्टी बंपर दिए गए हैं।
कार के पीछे के हिस्से में नए डिजाइन की टेल लाइट क्ल्स्टर लगे हैं। नई सैंट्रो का देखकर आपको कुछ पुराना तो कुछ नये का अहसास होगा। हुंडई सैंट्रो के टॉप मॉडल में पीछे बैठने वालो कि लिए एसी वेंट्स भी लगे हुए हैं। सैंट्रो के सभी वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट वार्निंग और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
नई सैंट्रो में 4-सिलिंडर 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये पेट्रोल इंजन 68 bhp का पावर और 99 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. Hyundai की ओर से ये पहली मॉडल होगी जिसमें कंपनी का खुद की तैयार की स्मार्ट ऑटो AMT टेक्नोलॉजी दी गई है और नई मॉडल फैक्ट्री-फिट CNG ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी. CNG ऑप्शन के साथ कार की माइलेज 20.3 kmpl होगी और इसका पावर आउटपुट 59 bhp का होगा.
Hyundai ने नई सैंट्रो कार को मॉडर्न स्टाइल वाला बनाया है. इसकी लंबाई 3610 mm है और व्हीलबेस को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. पुरानी Santro की तुलना में नई कार की लंबाई 45 mm ज्यादा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बुकिंग कल से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरु होगी. ग्राहकों को बुकिंग अकाउंट के तौर पर 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले 50,000 ग्राहकों को इसका लाभ होगा.