Honda Grom 125 Bike जल्द होगी लॉन्च

Honda two wheeler manufacturer  कंपनी ने जब Honda NAVI bike को मार्किट में उतारा था तब इसे मिला जुला रिस्पांस मिला। यूथ के बीच Honda NAVI काफी पॉपुलर बाइक है और ऐसे में अब कंपनी Honda  NAVI के स्टाइल में एक और नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक का नाम Grom होगा, जानकारों की माने तो कई बार इसे

कई बार भारत में vehicle testing के दौरान देखा गया है और तभी से ऐसी अटकलें लग रही हैं कि होंडा की तरफ से इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई खबर प्राप्त नही हुई है।

इंजन: इंजन की बात करें तो नए Honda Grom में 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, Fi इंजन लगा है। जो 9.7 bhp की पावर और 10.9 Nm टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स शामिल किया गया है। होंडा Honda Grom का साइज थोड़ा छोटा लगता है लेकिन इसमें लगा ये दमदार इंजन इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि इसकी परफॉरमेंस मजेदार होगी।

कब होगी लॉन्च: आपको बता दें कि होंडा Honda Grom कंपनी के 70-80 दशक में आए होंडा मंकी मिनी-बाइक का अपडेटेड वर्जन है, हालांकि यह पूरी तरह मॉर्डन लुक वाली मोटरसाइकिल है। भारत में इसे कब लॉन्च किया जायेगा और इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में फिलहाल कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। होंडा Grom से मुकाबला करने के लिए फिलहाल भारत में कोई भी ऐसी गाड़ी नहीं है ऐसे में अगर यह सही कीमत में आती है तो इसे अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है।

News Source : https://www.jagran.com/automobile/latest-news-honda-new-125cc-bike-grom-tested-in-india-all-you-need-to-know-18387699.html